मंगलवार, 29 नवंबर 2011

desh

लोगों के देश चलाने के कुछ तरीके,,,,,,
1 अपनी शराफत के नाम पर
2 खनदान के नाम पर
3 अपनी जाति के नाम पर
4 दौलत के दम पर
5 गुंडागर्दी के दम पर
6अर्थयाातरी होने के नाम पर
7चाल चलने के कारण
8 वाचाल हाने के कारण
9 लोगों को बेवकूफ बनाना जानने की वजह से
10 किस्मत के कारण
सबके पास विचार हों आवश्यक नहीं सर जी

गुरुवार, 24 नवंबर 2011

good

ष्षरद पवार के कान पर थप्पड़ जड़ा । सिर्फ चार नेताओं ने निंदा की । हजारों अन्य नेताओं जेसे पार्टियों के अध्यक्षों , राज्यों के नेताओं ,प्रधानमं´ी ,लोकसभा व राज्य सभा के स्पीकर, नेता विपक्ष आदि सभी ने निंदा नहीं की है । हम भी निंदा नहीं कर रहे । आप ???????????? आगे ऐसे हूआ तो आप क्या करेंगे,,,,,,,,,निंदा करेंगें ं????

बुधवार, 23 नवंबर 2011

hye ram

क्या आप जानते है मात्र एक चेनल पर सरकार खुद के विज्ञापन का कितना खर्चा करती है ?...

विज्ञापन दर -
एनडीटीवी - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 3,810/- (साधारण दिन)
आजतक - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 3,720/- (साधारण दिन)
स्टार न्यूज़ - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 2,490/- (साधारण दिन)
IBN7 - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 2,250/- (साधारण दिन)

भारत निर्माण विज्ञापन
समय = 90 क्षण (सेकेंड)
प्रतिदिन (average - slots / day) - 10 प्रतिदिन (min.)

हर विज्ञापन की अनुमानित लागत -
90 X 2500/- = 2,25,000

प्रति चेनल पर प्रतिदिन विज्ञापन पर अनुमानित खर्चा
2,25,000.00 x 10 = 22,50,000.00

यह पैसा सरकार या कांग्रेस का नहीं, हम और आप जैसे लोगों के द्वारा मेहनत से कमाए हुए पैसे पर दिए गया टैक्स का पैसा है.
क्या मैं और आप इसी लिए टैक्स भरते हैं?

mahgai ?

मंहगाई मार्च तक रहेगी,,,,,,प्रणब मुखर्जी
फिर आपको आदत पड़ जाऐगी
हमारी मौज जारी रहेगी
आप जलें ना

शनिवार, 19 नवंबर 2011

gaadi

रोहतक के आसपास मौसम अजीब सा है,,,,,,,,धुन्ध ही धुन्ध,,,,,,,,,,गाड़ी सावधानी से चलाएं,,,,,,,,,,,,,,पर बाबू पेट तो भरना ही है ना ,,,,,,,,,,सांतवना से पेट तो नहीं भरता,,,,,मैं सावधान रहूंगा ं मैं सोचता ही रह गया उसने गाड़ी में गेयर लगाया और चलता बना ।

eak kutta aur

एक पति अपनी पत्नी की अर्थी लेकर जा रहा था। अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और अर्थी के पीछे कई सौ आदमियों की लम्बी लाईन भी चल रही थी।
एक आदमी ने आकर पूछा . भाई ये सब कैसे हुआघ्
पति . ये जो कुत्ता सामने चल रहा है नाण्ण्ण् इस कुत्ते ने काट लिया और मेरी पत्नी का देहांत हो गया।
वो आदमी बोला . क्या तुम एक दिन के लिए ये कुत्ता मुझे दे दोगेघ्
पति . तुम क्या समझते हो ये जो भीड़ चल रही है मेरी पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने आई हैए ये सब इस कुत्ते को लेने आये हैं। जाओए और पीछे लाईन में लग जाओ। एक कुते के पीछे चल रहे कुतो में एक की बढोतरी हो गई थी ।

saas ki laat

पड़ोसी के यहां घर जमाई की पिटाई चल रही थी । धर्मपत्नी के स्टूल पर हमने भी साइड में पैर रख लिया और लगे दिवार पर से लाइव महाभारत देखने । ये क्या ,जमके चल रही धुनाई में दामाद जमीन पर पड़ा है और बाप बेटी के साथ साथ सास भी लात व घूसे मार रही है । हमारी बिल्ली और हमस े म्याउं ? जोर से ससुर ने तमाचा जड़ा । दामाद की आंखेंा में खून उतर आया था । हमने सोचा कोइ्र अनहोनी न हो जाए ,पर हमारी धर्मपत्नी ने बताया ये रोज का काम है इनका । दामाद की नजर ससुर की प्रोपर्टी पर है लात पर नहीं ।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2011

Takwar ki dhaar


तलवार की धार

सास की आस अब भी खत्म नहीं हुई है । वह सोचती है बहू अब तो उसकी कदर समझेगी । बहू का घर उसके बिना नहीं चल पाऐगा । उधर बहू का कहना है मैं बुढिया की सेवा क्यों करूं ? उसको टुकड़ा इस लिए डाल रही हूं कि लोग क्या कहेंगें ? भले ही इसने जवानी में मेरे साथ कुछ भी किया हो । मैं इस घर में आई थी तब मेरे साथ जो इसने किया था उसे याद करती हूं तो मेरा खून खोलने लगता है । फंस गया है बेचारा बिमल । एक तरफ मां है तो दूसरी तरफ पत्नी , करे तो क्या करे ? मां का जीवन जिन अभावों में गुजरा है उसको पत्नी जानना ही नहीें चाह रही । पत्नी जिसे सेवा कह रही है बिमल को लगता है वह फर्ज मान्न निभाया जा रहा है । मां और पत्नी दोनों दिन भर तलवारें निकाले घूमती रहती हैं , बिमल का जीवन तलवार की धार पर चलने जैसा होकर रह गया है । 

Duveedha

दुविधा
राजीव ने पे्रम विवाह का फल खाया है । जिन सासों में कभी खुषबू आती थी अब हालात ये हैं जिस दिन भी वह दफतर नहीं जा पाता, घर में महाभारत होना निष्चित है । अब तो औलाद षादी के लायक हो गइ्र्र है । बेटा बड़ा है । वह नहीं चाहता उसका बेटा कोई गलत फैंसला ले और फिर जीवन भर पछताए । जो भी हो पर प्रेम विवाह के बारे में वह अपनी औलाद को मार नहीं खाने देगा । कैसे सारे गुण एक एक करके अवगुण में बदल जातें हैं मुझ से बेहतर भला कौन जान सकता है ? पर करे तो,करे क्या ? सोचता है जब मैं अपने ही फैंसले पर पछता रहा हूं , तो बेटे के लिए सही लड़की कैसे ढूंढ सकता हूं ? पत्नी यह फैंसला ले यह तो उसे किसी सूरत में मंजूर नहीं । करे तो , करे क्या ? अजीब दुविधा में फंस गया है ।

शनिवार, 12 नवंबर 2011

seekh

बौराए पेड़ पर तोता और गिलहरी अपना भोजन चुन रहे थे उघर नन्ही बैया फुदक फुदक कर फूल खा रही थी नीचे पानी के नल पर औरतें अपनी अपनी बाल्टी अड़ाने की कोशिश में लड़ रहे थे । आदम जात कोई सीख लेना ही नही चाह रही ।

Fail

साइकिल के फ्राइव्हील में खराबी आ जाती है तो कहते हैं कूत्ते फेल हो गए,,,,,,,,,,,,कुत्तों के फेल होने का क्या मतलब ? पास कब होते हैं ?

गुरुवार, 10 नवंबर 2011

jhaaat

झात सा मुहं किब हुया करै ? एक इडी उम्र का माणस स्टेज पै चुटकला सुणाव था । एक बोल्याा ,,,,रै वाह ताउ,,,,,,,,, मैं लेरा ताउ नही फूफा लागु सूं ,,,,,,,,,,,बोलणिए का मुहं झात सा हो ग्या

बुधवार, 9 नवंबर 2011

bhasker 9th nov 2011

..सोच

वनिता बहू ढूंढ रही है। ‘कैसी लड़की चाहिए?’ मैंने यूं ही टाइमपास के लिए पूछ लिया और वह शुरू हो गई, ‘सोचती हूं, ऐसी लड़की मिल जाए तो ठीक रहेगी, जो अपने माता-पिता की पहली संतान हो। ऐसे बच्चे ज़्यादा तंदुरुस्त होते हैं।’ मैं सुनकर दंग रह गई कि लोग कहां तक सोच लेते हैं। फिर उसकी आवाज़ मेरे कानों में पड़ी, ‘इनके पापा कह रहे थे, ‘लड़की के यहां भाई न हो तो और सही रहता है। कुछ मांगने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती, सब अपने आप ही मिल जाता है। कई लोगों के पास तो कई एकड़ जमीन भी होती है।’ मैं तो इनके पापा को कह रही थी, ‘रिश्ता गुडग़ांव या नोएडा का ही देखना, वहां की ज़मीनें बड़ी महंगी हैं।’ मुझसे रहा न गया। ‘वनिता, कुछ तो शर्म कर। पिछले साल ही तूने अपनी बेटी का ब्याह किया है। ‘दामाद विदेश में नौकरी कर रहा है। तो कार देने का क्या फायदा? मेरी बेटी को कौन सा इंडिया में रहना है।’ तू यही कहती थी न। फर्नीचर देने का भी क्या फायदा कहकर अलमारी तक नहीं दी तूने बेटी को और अब तुझे ज़मीन चाहिए?’ वनिता मेरा मुंह ताक रही थी, फिर आहिस्ता से मैंने पूछा, ‘मैंने कुछ गलत कहा क्या बहना?’ वह चुप थी।
आप मेरी नो नवम्बर के भास्कर में छपी लधुकथा पढने का समय निकाल पाए तो मुझे खुशी होगी ।

http://www.facebook.com/l.php?u=http%3A%2F%2Fepaper.bhaskar.com%2Fmpcg%2Fepapermain.aspx%3Fedcode%3D213%26eddate%3D11%252F9%252F2011%2B12%253A00%253A00%2BAM%26querypage%3D2&h=TAQGzqs7wAQE6_j2dapzUNMKFAPKjxT4S7bzqtD_jcUCMyw